UP News: कोरोना पॉज‍िट‍िव डॉक्‍टर ने मरीजों का किया इलाज, सामूहिक नमाज भी करी अदा

By: Pinki Tue, 13 Apr 2021 09:58:13

UP News: कोरोना पॉज‍िट‍िव डॉक्‍टर ने मरीजों का किया इलाज, सामूहिक नमाज भी करी अदा

उत्तर प्रदेश में जहां एक तरफ कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है वहीं, दूसरी तरफ एक बेहद ही चौकाने वाला मामला सामने आया है। उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में एक कोरोना संक्रमित डॉक्टर ने अपनी क्लीनिक खोलकर लोगों का इलाज किया। यह मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के द्वारिकापुरी मोहल्‍ले का है, जहां बिलाल क्लीनिक चलाने वाले डॉक्टर की रव‍िवार को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटव आई थी इसके बावजूद डॉक्टर ने अपना क्लिनिक खोला और मरीजों का इलाज किया। डॉक्टर के कोरोना पॉजिटिव होने बाद भी खुद न तो मास्क लगाए हुए था और न ही इलाज करवाने आने वाले लोगों को मास्क लगाने के लिए कहा। इतना ही नहीं कोरोना पॉजिटव डॉक्टर ने क्लिनिक को चलाने के बाद उसी बिल्डिंग में हो रही नमाज को भी अदा किया, जिससे कई लोगों के सामूहिक नमाज पढ़ने के बाद लोगों मे कोरोना के संक्रमण का फैलने का खतरा मंडराने लगा है। ऐसे में अगर किसी की हालत बिगड़ती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। आलम यह है कि अधिकारियों से शिकायत के बाद भी किसी अधिकारी ने इस डॉक्टर को क्‍वारंटाइन करने की जहमत नहीं उठाई है। ऐसे में मोहल्‍लेवासी प्रशासन की इस कार्यशैली से बेहद नाराज नजर आ रहे है।

जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 493 पहुंच गई है लेकिन कोरोना पॉजिटिव मरीजों के एरिया को प्रशासन न तो सील करता है और न ही कंटेमेंट जोन बनाता है, जिससे कोरोना पॉजिटिव मरीजों के खुलेआम घूमने से अब लोगो मे कोरोना का खतरा मंडराने लगा है।

आपको बता दे, उत्तर प्रदेश में सोमवार को 13 हजार 604 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 3 हजार 197 लोग रिकवर हुए और 72 की मौत हो गई। अब तक यहां 7.05 लाख लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। इनमें 6.14 लाख ठीक हो चुके हैं, जबकि 9 हजार 224 मरीजों की मौत हो गई। 81 हजार 576 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़े :

# सूरत: जन्म के चार दिन बाद बच्ची हुई कोरोना संक्रमित, दिया गया रेमेडिसविर इंजेक्शन

# Tika Utsav: दूसरे दिन दी गई कोरोना वैक्सीन की 37 लाख से ज्यादा डोज

# कुंभ मेले में कोरोना प्रोटोकॉल की उड़ी धज्जियां, 102 संक्रमित

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com